WhatsApp Video Calling AR Feature : WhatsApp ला रहा है नया जबरदस्त अपडेट ,वीडियो कॉल में अब लगा सकेगे ये फ़िल्टर

WhatsApp Video Calling AR Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट करता रहता है। अब मैसेजिंग ऐप वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस नए फीचर का खुलासा WhatsApp Beta Android 2.24.13.14 अपडेट से हुआ है। दरअसल, WhatsApp वीडियो कॉल को इंटरेक्टिव बनाने के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी यानी AR फीचर लेकर आ रहा है। इसके बाद आप WhatsApp वीडियो कॉल पर Snapchat जैसे फिल्टर लगा सकते हैं।

WhatsApp Video Calling AR Feature: वीडियो कॉलिंग में AR फिल्टर और इफेक्ट का इस्तेमाल किया जा सकेगा

Wabetainfo के मुताबिक, WhatsApp Beta के 2.24.13.14 वर्जन में इस फीचर के डेवलपमेंट की जानकारी सामने आई थी। अब Google Play Store पर जारी लेटेस्ट बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को इस फीचर को आजमाने का मौका मिला है। अपडेट के मुताबिक, यूजर वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने चेहरे पर कई तरह के AR फिल्टर और इफेक्ट लगा सकते हैं। इसमें स्किन स्मूथिंग के लिए टच टूल और कम रोशनी में बेहतर विजिबिलिटी के लिए लो लाइट मोड जैसे फीचर होंगे।

इसे भी जाने –

How to fill ITR Forms : ऐसे भरे आईटीआर फॉर्म अंतिम तिथि नजदीक

Budget mobile phone rates : बजट में अब देखे कितना सस्ता हुआ है मोबाइल और चार्जर , अब 20 हजार कीमत वाला स्मार्टफ़ोन इतने में

Benefits of Credit Card In Hindi : अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो ऐसे उठाये फायदा

WhatsApp वीडियो कॉलिंग AR फीचर: बैकग्राउंड एडिटिंग टूल के जरिए कर सकते हैं कस्टमाइज

WhatsApp के नए अपडेट के जरिए आप अपने बैकग्राउंड को एडिट कर सकते हैं. यूजर बैकग्राउंड एडिटिंग टूल के जरिए अपने बैकग्राउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके अलावा आपको बैकग्राउंड को ब्लर करने का ऑप्शन भी मिलेगा. ये दोनों ही फीचर खास तौर पर ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान काफी काम आएंगे. इतना ही नहीं यूजर WhatsApp द्वारा दिए गए डिफॉल्ट बैकग्राउंड ऑप्शन में से कोई भी चुन सकते हैं. फीचर फिलहाल मोबाइल के लिए जारी किया जाएगा, लेकिन भविष्य में यह डेस्कटॉप ऐप पर भी उपलब्ध हो सकता है.

अभी ट्रेंड कर रहा है

WhatsApp का यह AR फीचर चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. धीरे-धीरे इसे बाकी यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा. इसके जरिए WhatsApp न सिर्फ अपने यूजर्स की प्रोफेशनल जरूरतों को पूरा करना चाहता है बल्कि वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को भी पहले से बेहतर बनाएगा.