गेहूं की फसल पर मंडरा रहे कीड़ो के लिए आजमाए ये 5 देसी नुस्खे, आस-पास भी नहीं आयेंगे कीट, पैसो की भी बचत

दोस्तों अभी गेहूं की फसल का सीजन चल रहा है और काफी किसान अभी गेहूं की सिंचाई में लगे हुए है हालाँकि किसानो को फ़िलहाल यह समस्या ज्यादा आ रही है कि फसल में सिंचाई के बाद गेहूं में कीटो का प्रकोप देखने को मिल रहा है. दोस्तों अभी इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो ये कीट आपकी गेहूं की फसल को प्रभावित करेंगे जिसका सीधा असर गेहूं की फसल से होने वाले उत्पादन पर पड़ता है. जैसे कि मोलो कीट जो की गेहूं की फसल के लिए काफी नुक्सान दायक होता है दोस्तों इन किटो को भगाने के लिए किसान महँगी से महँगी स्प्रे भी करते है जिसका असर भी कई बार फसल में नहीं हो पाता.

ये भी पढ़े:

तो आज की पोस्ट में हम आपको इन कीटो से निपटने के लिए देसी नुश्खे बताने जा रहे है जिसको अपनाकर आप इन कीटो से छुटकारा पा सकते है और आपके पैसे और समय की भी बचत होगी. इन नुस्खो से फसल को भी कोई नुक्सान नहीं होता है क्यूंकि ये नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक है.

आइये जानते है इन नुस्खो के बारे में.

  1. नीम के तेल का छिडकाव – दोस्तों नीम एक ऐसा गुणकारी पेड़ है जिसके काफी उपयोग है. गेहूं की फसल में भी आप कीटो से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसका रस अपनी फसल पर छिड़क सकते है. सीके आलव आप नीम के तेल का छिडकाव स्पे द्वारा भी अपनी फसल पर कर सकते है. इससे फसल पर होने वाले कीड़े फसल से भाग जायेंगे और उत्पादन अच्छा होगा.

2. लाल मिर्च और लहसुन का स्प्रे – दोस्तों लहसुन और लाल मिर्च का स्प्रे फसल के लिए वरदान साबित होता है इसको उपयोग करनेके लिए आप इन्हें पीसकर पानी में उबालकर इसे ठंडा करे और इसका छिडकाव अपनी फसल पर करे. इसका स्प्रे आपकी फसल से कीड़ो को दूर भगाता है.

3. धतूरे के पत्ते और गुड़ का छिडकाव –दोस्तों इसके लिए आपको गुड़ का पानी में घोल बनाकर इसमें आप धतूरे के पत्ते डाल दे और कुछ समय के लिए रख देवे. इस घोल का छिडकाव अपनी फसल पर करने से फसल के सभी किट नष्ट हो जाते है. यह नुस्खा काफी किसान काम में लेते है और फसल पर इसका असर काफी अच्छा देखने को मिलता है.

ये भी पढ़े:

4. सरसों या राई का घोल – इसके लिए आपको सरसों या राय को पीसकर पानी में मिलाना है और इसका छिडकाव अपनी फसल पर करना चाहिए. यह स्प्रे छोटे कीटो जैसे माहू जैसे कीटो को भगाने के लिए काफी कारगर तरीका माना जाता है.

5. गौमूत्र और राख का छिडकाव – दोस्तों यह तरीका भी काफी किसानो के द्वारा अपनाया गया है और इसका असर भी काफी अच्छा देखने को मिलता है. इसके लिए आपको लकड़ी की राख का छिडकाव अपनी फसल पर हलके से करना होता है इसके साथ ही आप गौमूत्र को पानी में मिलकर इसका भी छिडकाव अपनी फसल पर कर सकते है इसका काफी अच्छा रिजल्ट आपको देखने को मिलता है और आपकी फसल रासायनिक स्प्रे से भी दूर रहती है.