दोस्तों नमस्कार आज की पोस्ट में किसान भाइयो के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, अब से किसान भाइयो के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य कर दीगयी है. आआख़ी९ जानकारी के लिए बता दे की पीएम किसान योजन का लाभ जो नए किसान साथी लेना कहते है यानी जो किसान साथी पीएम किसान योजना में अप्लाई करने चाहते है उन किसान भाइयो के लिए ये फार्मर आईडी अनिवार्य कर दी गयि है लेकिन जो पुराने किसान पीएम किसान योजना का लाभ वर्तमान में ले रहे है उनके लिए अभी छुट दी गयी है. लेकिन फार्मर रजिस्ट्री एक महत्वपूर्ण कार्य है क्यूंकि इसमें किसानो के लिए बड़े फायदे जुड़े हुए है.
FARMER ID : दोस्तों पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त लेने के लिए किसानो ने तैयारी पूर्ण कर ली है और अपने खाते की KYC करवा ली है जिससे उनकी किश्त में पाने में कोई समस्या ना आये. आपको बता दे कि 24 फरवरी को पीएम किसान योजना की अगली किश्त जारी होने की सम्भावना है.
ये भी पढ़े👉👉 किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी: बजट 2025 में किसान कर्ज माफ़ी की घोषणा ? KCC KISAN KARJ MAFI YOJNA 2025
अगली किश्त में जरुरी होगी ये आईडी
दोस्तों आपको बता दे की अभी तक आपने जितनी भी किश्त पीएम किसान योजना से ली है आपको मिल गयी होगी या मिलने वाली होगी लेकिन आपके लिए एक जरुरी सूचना है कि अगली किश्त पाने के लिए आपको एक जरुरी आईडी बनवानी पड़ेगी नहीं तो आपको पीएम किसान योजना की अगली किश्त नहीं मिल पायेगी.
इस जरुरी आईडी का नाम होगा फार्मर आईडी ( FARMER ID) आपको बता दे कि अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने फार्मर आईडी को सभी किसानो के लिए अनिवार्य कर दिया गया है जो किसान साथी पिस्म किसान योजना की किश्त का लाभ लेते है.
FARMER ID कैसे बनवाएं
दोस्तों अब जब सरकार ने फार्मर आईडी को अनिवार्य कर दिया है तो किसानो को सबसे बड़ी समस्या आती है की हम इस FARMER ID को कैसे और कहाँ कब्न्वा सकते है. दोस्तों इसके बारे में आपको बता दे की इस फार्मर आईडी को बनवाने के लिए अलग अलग राज्यों में एग्रिस्तेक प्रोग्राम लांच किया गया है जिसके तहत हर पंचायत स्तर के उपर एवं CSC एवं इ मित्र की मदद से किसानो की इस फार्मर आईडी को बनवाने का काम पूरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़े👉👉रीट 2025 की परीक्षा तिथि घोषित, इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा नजदीकी परीक्षा केंद्र
राजस्थान में इस दिन से शुरू होंगे FARMER ID
किसान भाइयो आपकी जानकारी ले लिए बता दे कि UP बिहार और अन्य कई राज्यों में फार्मर आईडी बनने की प्रक्रिया जारी कर दी गयी है. अब राजस्थान में भी फार्मर आईडी को बनाने का काम शुरू किया जायेगा इसके लिए 5 फरवरी को निर्धारित किया गया है यानि 5 फरवरी से आप इ मित्र पर जाकर अपनी फार्मर आईडी को बनाने के लिए आवेदन कर सकते है. इसके आलावा पंचायत स्तर पर भी इस फार्मर आईडी को बनवाने के लिए कैंप लगाए जायेंगे आप अपने गाँव में पंचायत स्तर पर इस कैंप में भाग लेकर भी इस फार्मर आईडी को बनवा सकते है. इसकी जानकरी अभी हाल ही में सरकार द्वारा रिलीज किये गये प्रेस नोट में दी गयी है.
ये दस्तावेज रहेंगे जरुरी
किसान भाइयो फार्मर आईडी को बनवाने के लिए सबसे पहले आपके आस जन आधार होना अनिवार्य है और उससे सभी डॉक्यूमेंट जुड़े हुए होने चाहये. इसके आलव किसानो के पास आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है. जिस किसान का आधार कार्ड उसके मोबाइल नम्बर से जुदा हुआ नहीं है वो जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड से अपने मोबाइल नम्बर जुड़वाँ लेवे. अपने आधार कार्ड से नम्बर जुडवाने के लिए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर जुड़वाँ सकते है. इसके आलावा फार्मर आईडी को बनवाने के लिए आपके पास राशन कार्ड , जमीं के कागजात, जमाबंदी , जैसे जरुरी कागजात होने जरुरी है.