सोना चांदी के रेट में आई गिरावट, जानिए सर्राफा बाजार में सोना चांदी के नए रेट

मंगलवार (5 नवंबर) को कमोडिटी बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वायदा बाजार में सोना 97 रुपये की गिरावट के साथ 78,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

Gold Price Today: दोस्तों सोना और चांदी की कीमतों में बरकरार तेजी अब टूटती हुई दिखाई दे रही है. सोना चांदी के रेट की बात करे तो अब घरेलु सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के रेट में काफी गिरावट देखि गई है. आज मंगलवार कोई सोना और चांदी का बाजार काफी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है वायदा मार्केट में सोना 97 रुपये की गिरावट के साथ 78,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। कल सोना MCX पर 78,422 रुपये पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी 124 रुपये की गिरावट के साथ 94,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो सोमवार को 94,284 रुपये पर बंद हुई थी।

ये भी जाने: आ गया सोने खरीदने का सही समय ? क्या अब नहीं बढेगा सोने का रेट जानिए बड़ी खबर के साथ विशेषज्ञों की राय

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल सोना 2750 डॉलर के करीब सपाट कारोबार कर रहा था, जिसके चलते घरेलू वायदा बाजार में भी सोने और चांदी में मंदी देखने को मिली। चांदी में लगातार छह दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। कल घरेलू बाजार में चांदी 1200 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुई थी।

Gold Price Today: 

सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने और चांदी के भाव?

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना अपने रिकॉर्ड हाई से फिसलता नजर आया और इसका भाव 1,300 रुपये गिरकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने नए रिकॉर्ड हाई 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,300 रुपये गिरकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गुरुवार को पिछले सत्र में यह 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है।

चांदी के बाजार की बात करे तो चांदी का बाजार भी काफी दबाव में रहा और चांदी का भाव 95000 रूपये से नीचे आ गया. चांदी में लगभग 4600 रूपये की गिरावट देखि गयी है. इस गिरावट के साथ चांदी का बाजार 94,900 रूपये प्रति किलिग्राम पर आ गया Gold Price Today: 

सोना चांदी में गिरावट का क्या कारण रहा?

सर्राफा बाजार में दिवाली के बाद स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की ताजा बिकवाली के कारण धातु की कीमतों में गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट इसलिए आ रही है क्योंकि इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और फेडरल रिजर्व बैंक का ब्याज दरों पर फैसला होना है, जिसके कारण निवेशक अभी बड़ी पोजीशन लेने से बच रहे हैं।