Gold Price Today: दोस्तों सोने के दाम अभी भी हाई रिकॉर्ड के लेवल पर चल रहे है सोमवार और मंगलवार को सोने की कीमतों की बात करे तो सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. MCX पर सोना 83500 रु/10 gram के लेवल को पार कर गया है इसके साथ ही स्पॉट रेट भी नए स्तर पर पहुंचा है.
Gold Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार और घरेलु बाजार में सोने के दाम की बात करे तो सोने के दाम एक बार फिर बढती नजर आ रही है. आज MCX अप्रैल 2025 में GOLD FUTURES CONTRACT में 83500 रु/10 gram के स्तर को छू लिया. पिछले कारोबारी सत्र की बात करे तो gold FUTURS 83324 रु पर बंद हुआ था यह रेट आज की तुलना करे तो 124 रु कम था. वही पर अगर स्पॉट बाजार में सोने के भाव की बात करे तो सोने के भाव 85300 रु/10 gram के नए रिकॉर्ड तक पहुँच गए. TODAY GOLD PRICE

चांदी में भी बनी तेजी
TODAY GOLD PRICE: सोने का भाव तो दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है इसके साथ ही चांदी के दाम भी उन्चैयो पर जा रहे है MCX पर चांदी 94360 रु / KG के पास पहुँच गए. अभी स्पॉट बाजार की बात करे तो स्पॉट MARKET में चांदी का रेट 96000 रु/KG के लेवल पर कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़े:
- खाली पड़े खेत से कमाई करने का बड़ा मौका, सरकार दे रही 50% सब्सिडी इस काम के लिए, अभी करे अप्लाई
- राजस्थान के इन 5 जिलो से होकर गुजरेगा 193 KM लम्बा एक्सप्रेसवे, जमीन की कीमतों में आएगा उछाल, बड़ी घोषणा
- Gold Rates Today: टैरिफ वॉर के बीच सोना फिसला रिकॉर्ड हाई से, क्या और बढ़ेगी गिरावट?
INTERNATIONAL MARKET का भी असर
TODAY GOLD PRICE: INTERNATIONAL MARKET में COMEX GOLD का रेट 2827.50 डॉलर/ओंस के लगभग बना हुआ है लेकिन ग्लोबल बाजार में सोने के रेट में मामूली कमी नजर आई परन्तु घरेलु बाजार में रुपया कमजोर होने के कारण सोने के रेट में तेजी बनी हुई है. अभी डॉलर के मुकाबले रूपये की बात करे तो 1 डॉलर अभी 87.17 भारतीय रूपये के बराबर है. और इसी से सोने की कीमतों में भी तेजी बनी हुई है.
विशेषज्ञों के अनुसार यदि भारतीय रुपया अधिक कमजोर होता है और इसके साथ ही GLOBLE MARKET में युही अनिश्चितता बने तो सोने के रेट और भी बढ़ सकते है. निवेशको के लिए सलाह है कि निवेश करने से पहले बाजार को अछे से देख कर निर्णय ले और विशेषज्ञों की राय जरुर लेवे लेकिन सोना अभी भी एक सेफ ऑप्शन बन सकता है.