गेहूं में बालियाँ निकलते समय डाले ये चीज, रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन के साथ होगी पैदावार, पडौसी भी पूछेंगे क्या डाला

दोस्तों नमस्कार दोस्तों गेहूं की फसल में अभी वह समय चल रहा है जब गेहूं की फसल में अच्छी पैदावार इस समय पर निर्भर करती है आमतौर पर गेहूं की फसल में जो बालिया निकलती है उसका समय 70 से 75 दिनों के बाद आता है यदि हम इसी समय में गेहूं की फसल पर ध्यान दें तो गेहूं का उत्पादन वाकई में रिकॉर्ड तोड़ और बहुत ही जबरदस्त होता है.

दोस्तों गेहूं में बालियां निकलने का समय उसके विकास के लिए काफी जरूरी होता है क्योंकि यही वह समय है जब दोनों की गुणवत्ता और उसकी संख्या का निर्धारण होता है।
आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसका प्रयोग आप अपनी गेहूं की फसल में बलिया निकालने के समय कर सकते हैं और आपको बता दें कि यह नुस्खा काफी कारगर है और फसल की पैदावार को भी बढ़ता है आईए जानते हैं कौन सी है वह चीज।

ये भी पढ़े👉👉किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी: बजट 2025 में किसान कर्ज माफ़ी की घोषणा ? KCC KISAN KARJ MAFI YOJNA 2025

ये भी पढ़े👉👉महाकुम्भ मेले 2025 में वायरल हुई लड़की मोनालिसा अब नजर आएगी इस फिल्म में, इस सुपर स्टार के साथ करेगी काम

गेहूं में बालियों के समय डाले यह चीज

दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताते हैं कि गेहूं में जब बालियां निकलने का समय आता है तो उसमें NPK वॉटर सॉल्युबल फर्टिलाइजर जो की एक मिश्रित उर्वरक होता है और इसमें नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व अत्यधिक मात्रा में पाए जाते हैं आपको बता दें कि फास्ट फोर्स गेहूं की फसल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इसका मुख्य कार्य गेहूं के पौधे में तने को मजबूती प्रदान करना दोनों का आकार बढ़ाना और दोनों की संख्या बढ़ाने में भी यह है काफी अच्छे तरीके से काम करता है.

ये भी पढ़े👉👉फार्मर आईडी बनवाने के लिए ये कागजात होंगे अनिवार्य, पंचायत स्तर पर लगेंगे कैंप इस तारीख से शुरू FARMER ID RAJASTHAN

ये भी पढ़े👉👉 मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी, प्रदेश में बढती ठण्ड के साथ होगा बारिश का आगाज, पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय

गेहूं की फसल जब बालियान निकल रही होती है तो उसमें फास्फोरस भी दोनों की गुणवत्ता और संख्या पर काम करता है इसके साथ ही नाइट्रोजन और पोटेशियम भी गेहूं में बहुत महत्वपूर्ण तत्व माने जाते हैं इनका भी मुख्य कार्य दोनों के साइज को बढ़ाना और वजन को भी बढ़ता है साथ ही यह दानों को चमकदार भी बनता है।

कैसे करे उपयोग

दोस्तों बात आती है इसको अपनी गेहूं की फसल में उपयोग कैसे करें दोस्तों जब गेहूं की फसल में बलिया निकालने का समय होता है तब NPK वॉटर सॉल्युबल फर्टिलाइजर का उपयोग करना काफी लाभकारी होता है इसके उपयोग करने के लिए आप अपनी गेहूं की फसल पर इसका स्प्रे कर सकते हैं स्प्रे करने से पौधों को पोषक तत्व की प्राप्ति जल्दी होती है और आपको इसका परिणाम भी काफी बेहतर और शानदार देखने को मिलता है दोस्तों इसका उपयोग करने के लिए आप 1 किलो एनपी वॉटर सॉल्युबल फर्टिलाइजर को 100 लीटर पानी में घोलकर इसका स्प्रे अपनी गेहूं की फसल पर करना चाहिए यह पानी में अच्छी तरह से भूल जाता है इसके अलावा आप 100 ग्राम बोरों को भी 100 लीटर पानी में मिलकर इसका स्प्रे अपनी गेहूं की फसल में कर सकते हैं