दोस्तों हमारे देश में गेहूं की खेती काफी बड़े स्तर पर की जाती है. ओर गेहूं की खेती में सबसे अच्छा उत्पादन लेने के लिए यह भी जरुरी है की फसल की काफी अच्छे से देखभाल की जाए और उसमे किसी भी पोषक तत्व की कमी ना आने पाए. क्यूंकि यदि गेहूं की फसल में पोषक तत्वों की कमी हो जाए तो फसल की ग्रोथ अच्छे से नहीं पाती जिसका सीधा सा प्रभाव फसल के उत्पादन पर पड़ता है.
पोषक तत्वों की कमी होने से गेहूं में कल्लो का विकास अच्छे से नहीं हो पाता अहि और दानो का विकास भी रुक जाता है जिससे दानो का आकर बड़ा ना होकर सिमित रह जाता है. दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे उर्वरक के बारे में बतायेंगे जिससे आपकी गेहूं की फसल काफी अच्छी से ग्रोथ करेगी और दानो का आकर भी बढेगा जिससे पैदावार भी बढ़ेगी. आइये विस्तार से जानते है.
ये भी जाने👉👉Business Idea: जीरे का बिजनेस आपके लिए साबित होगा हीरा! ऐसे कमाई करके कमाए अच्छा मुनाफा Jeera Ki Kheti
गेहूं की फसल में क्या डाले
दोस्तों आज हम आपको जो नुश्खा बता रहे है उसको गेहूं की फसल में सिंचाई करने के बाद डालना होता है गेहूं की फसल में सिंचाई करने के बाद आपको इसमें MOP अर्थात् म्यूरेट ऑफ़ पोटाश डालना है. MOP गेहूं की फसल में पोटाश का चचा स्रोत माना गया है. गेहूं की फसल में MOP का उपयोग करने के बाद गेहूं की फसल में जबरदस्त असर देखने को मिलता हैइससे गेहूं की फसल में बाली लम्बी होती हैसाथ ही मोती ओर मजबूत भी बनती है. जिससे गेहूं के पौधे मजबूत होते है और काफी अछि ग्रोथ करते है जिससे गेहूं की फसल मे बढ़िया उत्पादन होता है.
ये भी जाने👉👉 सावधान! घने कोहरे और बढती ठण्ड के बाद अब इस दिन से बारिश होगी शुरू
ऐसे करे उपयोग
दोस्तों गेहूं की फसल में पोटाश की कमी को पूरा करने के लिए MOP एक अच्छा स्रोत माना गया है. आपको बता दे कि गेहूं की फसल में बुवाई के समय और सिंचाई के बाद आप खेत में MOP डाल सकते है, MOP की कितनी मात्रा डालनी है आपक कृषि विशेषज्ञों की सलाह जरुर ले लेवे.