दोस्तों इस बार महाकुम्भ 2025 का मेला काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है वजह है एक IITIAN बाबा और एक नीली आँखों वाली लड़की. इस बार के महाकुम्भ 2025 के मेले की बात करे तो इस बार महाकुम्भ की रील्स और फोटो काफी वायरल हो रहे है. और इसी लिस्ट में बीते दिनों से महाकुम्भ मेले में एक लड़की जिसका नाम मोनालिसा है जमकर वायरल हो रही है. कत्थई आँखों वाली इस लड़की का नाम मोनालिसा है और यही कारण रहा इस लड़की के वायरल होने का. क्यूंकि अब यह लड़की पूरी तरह से वायरल हो गयी है जिसके कारण इसका जीवन पूरी तरह से बदल गया है. अब यहाँ कत्थई आँखों वाली लड़की काफी फेमस हो गयी है.
महाकुम्भ मेले में वायरल हुई लड़की मोनालिसा का जीवन अब पूरी तरह से बदल गया है. खबरों की माने तो मोनालिसा वायरल गर्ल को अब फिल्मो से ऑफर आ रहे है और अब यह वायरल गर्ल मोनालिसा एक्ट्रेस बन्ने वाली है. जी हाँ अब यह वायरल गर्ल मोनालिसा फिल्मो में एंट्री करने वाली है. खबरों की माने तो मोनालिसा जिस फिल्म में काम करने वाली है उस फिल्म का नाम डायरी ऑफ़ मणिपुर बताया जा रहा है. आपको बता दे कि इस फिल्म के लिए मोनालिसा वायरल गर्ल को अछि खासी फीस भी मिलि है.
वायरल गर्ल मोनालिसा
खबरों के मुताबिक़ महाकुम्भ मेले 2025 में वायरल हुई लड़की मोनालिसा को डायरी ऑफ़ मणिपुर के लिए 21 लाख रूपये फीस मिली है और 1 लाख रूपये उसे साइनिंग अम्मौंत के रूप में मिल चुके है. अपनी प्यारी सी मुस्कान और कत्थई आँखों की वजह से मोनालिसा महाकुम्भ मेले 2025 में वायरल हुई ओरे वायरल होते ही मोनालिसा को बॉलीवुड फिल्मो के ऑफर भी आने शुरू हो गए है. इस फिल्म में काम करने से पहले मोनालिसा को 3 महीने की एक्टिंग ट्रेनिंग भी दी जाएगी. मोनालिसा महाकुम्भ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने का काम करने वाली मात्र 16 साल की लड़की थी जिसकी रील वायरल हुई और आज मोनालिसा को बोल्य्वूद फिल्मो के ऑफर आ रहे है.
ये भी जाने: रीट 2025 की परीक्षा तिथि घोषित, इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा नजदीकी परीक्षा केंद्र