How to check google account -लोग अक्सर Google अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. Google अकाउंट का मतलब है Gmail अकाउंट. लोग इसका इस्तेमाल निजी और पेशेवर दोनों तरह के कामों के लिए करते हैं. यह एक ऐसा अकाउंट है जिसे आप कहीं भी लॉग इन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें आपका ज़रूरी डेटा स्टोर होता है.
जैसे कि ज़रूरी फ़ाइलें, PPT, CV और कई सारे डॉक्यूमेंट. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ज़रूरी समय पर आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर के अलावा कई अलग-अलग डिवाइस में इस अकाउंट में लॉग इन करना होता है, लेकिन काम हो जाने के बाद आप लॉग आउट करना भूल जाते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत है. इससे डेटा चोरी और अकाउंट हैक होने का ख़तरा रहता है. ऐसे में घबराने की ज़रूरत नहीं है, आप इन चार आसान तरीकों से पता लगा सकते हैं कि आपका Gmail अकाउंट कहां लॉग इन है.
कैसे पता करें कि आपका Google अकाउंट कहां लॉग इन है(How to check google account)
यह चेक करने के लिए कि आपका Google अकाउंट कहां लॉग इन है, सबसे पहले Gmail पर क्लिक करें.
अब ऊपर दाईं ओर अपनी फ़ोटो या Gmail ID पर क्लिक करें.
यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिनमें से Manage your Google Account सेक्शन पर टैप करें.
नए पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद लिस्ट में Security को चुनें.
अब आपके सामने पूरी लिस्ट है, चेक करें कि आपने कहां लॉग इन किया है और फिर लॉग आउट करें।
इसे भी जाने –
- Apple iPhone Price Cut :एप्पल ने अपने आइफोन को किया सस्ता अब आप प्रो मॉडल इतने में ले सकते है
- WhatsApp Video Calling AR Feature : WhatsApp ला रहा है नया जबरदस्त अपडेट ,वीडियो कॉल में अब लगा सकेगे ये फ़िल्टर
- Benefits of Credit Card In Hindi : अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो ऐसे उठाये फायदा
- गलत UPI पेमेंट (Wrong UPI Payment) : किसी दुसरे के खाते में पैसे जाने के बाद ऐसे पाए वापिस
चेक करने का दूसरा तरीका
सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी पर लॉग इन करें।
पेज के नीचे स्क्रॉल करें।
“लास्ट अकाउंट एक्टिविटी” पर क्लिक करें।
पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
“डिटेल्स” पर क्लिक करें।
लॉग इन टाइम और डेट के साथ डिटेल चेक करें।
यहां से आप जरूरत पड़ने पर लॉग आउट भी कर सकते हैं।
गूगल अकाउंट से लॉग आउट करना क्यों जरूरी है?
दरअसल, लोगों के गूगल अकाउंट में बहुत सी पर्सनल चीजें होती हैं, जिन्हें वे हमेशा सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसलिए वे उन्हें एक ही जगह लॉग इन रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी दूसरी डिवाइस पर लॉग इन करना पड़ता है। और जल्दबाजी में आप लॉग आउट करना भूल जाते हैं। लेकिन आपको नहीं पता कि ऐसी स्थिति में कोई और आपकी जानकारी सेव करके आपको ठग सकता है। इससे डेटा लीक होने की संभावना रहती है। अगर आप भी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं, तो जल्दी से लॉग इन डिटेल चेक करें और लॉग आउट करें।