सोना के भाव लुढके, चांदी में भी धीमी रफ़्तार सर्राफा बाजार ने जारी किये सस्ते हुए सोने के नए रेट

Gold-Silver Price: नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करेंगे सोना चांदी के ताजा रेट की. सोना च्गंदी के बाजार की बात करे तो सोना चांदी का बाजार में सोमवार को भरी गिरावट देखने को मिली लेकिन मंगलवार को सोना चांदी का वायदा बाजार तेजी के साथ खुला. हालाँकि तेजी के साथ खुलने के थोड़ी देर बाद ही सोना चांदी के बाजार में गिरावट आणि शुरू हो गयी और सोना चांदी के भाव फिर से लुढ़क गए. आज वायदा बाजार MCX में तेजी हलचल देखने को मिली सुबह 10 बजे तक सोना में गिरावट और चांदी में मामूली तेजी देखने को मिली.

कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी

वायदा बाजार MCX की बात करें तो मंगलवार को सोना 0.02 फीसदी यानी 17 रुपये की गिरावट के साथ 75,294 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,311 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।जबकि चांदी मंगलवार को मामूली तेजी के साथ MCX पर 262 यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 87,961 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। पिछले कारोबारी सत्र में यह 87,699 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सर्राफा बाजार में क्या है सोने और चांदी का भाव

कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने का भाव 1,000 रुपये गिरकर 80,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गया। स्थानीय बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000 रुपये गिरकर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 80,400 रुपये पर बंद हुआ था।