मौसम अपडेट : आमतौर पर जनवरी महीने में ठण्ड पड़ने के बाद फरवरी का महिना आते आते ठण्ड का असर कम होना शुरू हो जाता है लेकिन इस बार जनवरी महीने के अंत में तापमान बढ़ने लगा और फरवरी महीने के आते आते एक बार फिर से ठण्ड और गहरे कोहरे का दौर शुरू हो गया और तेजी से एक बार फिर ठण्ड बढ़ने लगी.
ठण्ड का कारन माने तो कुछ इलाको में बर्फ़बारी और बारिश को इस ठण्ड का कारण माना जा रहा है. दिल्ली एनसीआर एरिया में भी ठण्ड का प्र्कोप अचानक बढ़ा और कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा हि बना रहने कि सम्भावना जताई जा रही है आगामी दिनों में कहीं कहीं पर बारिश की भी सम्भावना जताई जा रही है. इसका मुख्या कारण 3 फरवरी से एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ को मन जा रहा है जिससे राजस्थान के कई इलाको में बारिश की सम्भावना जताई गयी है.
ये भी जाने👉👉 गेहूं में बालियाँ निकलते समय डाले ये चीज, रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन के साथ होगी पैदावार, पडौसी भी पूछेंगे क्या डाला
ये भी जाने👉👉 फार्मर आईडी बनवाने के लिए ये कागजात होंगे अनिवार्य, पंचायत स्तर पर लगेंगे कैंप इस तारीख से शुरू FARMER ID RAJASTHAN
कब तक रहेगा बारिश का मौसम
बारिश के मौसम की बात करे तो आगामी 3 फरवरी से 5 फरवरी तक बारिश का मौसम रहने के आसार है. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाको में बर्फ़बारी होने की सम्भावना भी जताई गयी है. बारिश का असर मुख्या रूप से उत्तर पश्चिम भारत में देखने को मिलेगा. जिससे हरियाणा राजस्थान पंजाब उत्तर प्रदेश के कई इलाको में हलकी से माध्यम बारिश का दौर शुरू होगा जिससे ठण्ड में भी काफी इजाफा होगा और ठण्ड एक बार फिर अपना असर दिखाएगी. इसके लिए मौसम विब्गाह ने पहले अलर्ट जारी कर दिया है.
आगामी समय में मौसम विभाग कोई भी अपडेट साझा करता है तो हम आपको पोस्ट के माध्यम से सूचित करेंगे.
यह सूचना पूरी तरह से प्रकाशित खबरों ओर मौसम विभाग के जारी किये गयी सूचना के आधार पर निर्धारित है.