Apple iPhone Price Cut: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 के पहले बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने भारत में iPhone की कीमतों में 6,000 रुपये तक की कटौती की है। iPhone मॉडल की कीमतों में यह बदलाव मोबाइल फोन और चार्जर पर आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के बजट प्रस्ताव के बाद हुआ है।
Apple iPhone Price Cut: Apple iPhone Pro मॉडल पर 5100-6000 रुपये की कटौती
एप्पल द्वारा जारी ताजा प्राइस लिस्ट के मुताबिक, आयातित iPhone Pro मॉडल की कीमत में 5,100-6,000 रुपये की कटौती की गई है। Apple पहले iPhone 15 Pro को 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत और iPhone 15 Pro Max मॉडल को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रहा था। भारतीय ग्राहकों के लिए 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मॉडल की कीमत 3.7 फीसदी की कटौती के बाद 1,29,800 रुपये होगी।
इसे भी जाने –
- WhatsApp Video Calling AR Feature : WhatsApp ला रहा है नया जबरदस्त अपडेट ,वीडियो कॉल में अब लगा सकेगे ये फ़िल्टर
- Benefits of Credit Card In Hindi : अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो ऐसे उठाये फायदा
- गलत UPI पेमेंट (Wrong UPI Payment) : किसी दुसरे के खाते में पैसे जाने के बाद ऐसे पाए वापिस
- How to fill ITR Forms : ऐसे भरे आईटीआर फॉर्म अंतिम तिथि नजदीक
यूनियन बजट 2024 के बाद सस्ते हुए आइफोन
Apple iPhone Price Cut: 256 जीबी वाले आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1,54,000 रुपये कर दी गई है। एप्पल के 256 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से घटकर 1,54,000 रुपये हो गई है। इसके साथ ही एप्पल ने 13, 14 और 15 सीरीज में भारत में निर्मित आईफोन की कीमतों में भी 300 रुपये की कमी की है, जबकि आईफोन एसई मॉडल 2,300 रुपये सस्ता हुआ है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि मोबाइल और मोबाइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर सीमा शुल्क में 12 फीसदी तक की कमी की गई है। इससे इनकी कीमतों में कमी आएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है कि, ‘पिछले छह वर्षों के दौरान मोबाइल के घरेलू उत्पादन में तीन गुना वृद्धि और मोबाइल फोन निर्यात में लगभग 100 गुना वृद्धि के कारण भारत का मोबाइल फोन उद्योग परिपक्व हो गया है। उपभोक्ताओं के हित में, अब मैं प्रस्ताव करती हूं कि मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया जाए।’