Gold Rates Today: टैरिफ वॉर के बीच सोना फिसला रिकॉर्ड हाई से, क्या और बढ़ेगी गिरावट?

Gold rates today: दोस्तों मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करे तो यहाँ बुलियंस आअज गिरावट के साथ खुले लेकिन यहाँ से सोने की बात करे तो सोने में तेजी दिखी तो वहीँ पर चांदी में आज गिरावट नजर आई और अभी भी चांदी में बड़ी गिरावट है.

Gold rates today: दुनियाभर के बाजारों की बात करे तो आज सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में बड़ी हलचल बनी हुई है. अभी हाल ही में अमेरिका की और से शुरू किए गए ग्लोबल ट्रेड वॉर के बाद से ही डोल्लर इंडेक्स में भी तेजी बनी हुई है जिसके कारण मेटल्स और बुलियंस में दबाव साफ़ दिख रहा है. डॉलर इंडेक्स की बात करे तो 1 प्रतिशत की उछ्हल आने से सोना 10 डॉलर की गिरावट के साथ 2825 डॉलर के करीब आ पहुंचा था तो वहीँ चांदी में भी सवा प्रतिशत का दबाव देखने को मिला. पिछले सप्ताह शनिवार की बात करे तो घरेलु बाजार में सोना के भाव ने 82350 पर नया हाई बनाया था लेकिन वही पर सोमवार को भाव रिकॉर्ड हाई से गिरे हुए दिखे.

ये भी पढ़े:

आज MCX पर सोना 128 रु की तेजी के साथ चल रहा है और वर्तमान में 82099 रु/10 gram का भाव चल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र की बात करे तो पिछला कारोबारी सत्र में सोना 81971 रु के स्तर पर बंद हुआ था तो वही पर चांदी भी 413 रु की गिरावट के साथ गिरावट थी और भाव 92801 रु/KG पर था और इसकी पिछली क्लोजिंग की बात करे तो 93214 रु पर इसकी पिछली क्लोजिंग हुई थी.

Gold rates today 2025