दोस्तों फिलहाल गेहूं की खेती का समय चल रहा है और गेहूं के खेतों में फसल लहरा रही है लेकिन अब ऐसे में गेहूं के खेतों में या फिर गेहूं के भंडारण में जब चूहा घुस जाते हैं और चूहे हमारा काफी सारा नुकसान कर देते हैं और काफी लोगों को यह दिक्कत रहती है लाख कोशिशें के बाद भी वह चूहों को भागने में नाकाम रहते हैं लेकिन दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसी चीज बताएंगे जिससे चूहा हमेशा के लिए भाग जाएंगे और दोबारा नहीं आएंगे।
दोस्तों किसानों को अपने खेतों में सबसे ज्यादा समस्या आती है चूहा की और यह समस्याएं दिनों दिन लगातार बढ़ती जा रही है चूहा हमारे खेतों में या फिर हमारे भंडार गृहों में प्रवेश कर जाते हैं और हमारा काफी नुकसान कर देते हैं फसलों को भी खा जाते हैं भंडार गृह में चूहे घुसकर अनाज की बोरियों को खराब कर देते हैं अनाज को भी खराब कर देते हैं और चारों ओर गंदगी भी फैला देते हैं जिससे किसानों का काफी ज्यादा नुकसान होता है।
ये भी जाने गेहूं की फसल में सिंचाई के बाद तुरंत डाले ये चीज, पड़ौसी भी आकर पूछेंगे क्या डाला
खेतों में भी चूहा फसलों में काफी नुकसान पहुंचा देते हैं फसलों को खा जाते हैं जिससे पैदावार कम होती है और पौधे भी कमजोर हो जाते हैं इसके अलावा चूहे खेतों में अपना मल मूत्र भी त्याग देते हैं जिससे फसलों में रोग और बीमारियां आने लग जाती है तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको चौहान को हमेशा के लिए भागने का रामबाण उपाय बताने जा रहे हैं किसानों के द्वारा आजमाया हुआ यह नुस्खा बहुत ही कारगर है और उन्हें इससे फायदा भी हुआ है।।
खेत से चूहे कैसे भगाएं
दोस्तों सबसे पहले चौहान को भगाने के नुस्खे में हमें ऐसी चीज उन्हें देंगे के उनकी बार-बार परेशान करने की दिक्कत दूर हो जाएगी इसके लिए हमें सबसे पहले तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी गुड़ बाल और घी। आमतौर पर आप बालों को नई की दुकान से ले सकते हैं और उनका छोटा-छोटा काट ले उसके बाद उन बोल के टुकड़ों में घी और गुड़ को मिलाएंगे। अभी सबको मिलकर छोटी-छोटी गोलियां बना लेंगे जिसे चूहे आसानी से खा सके अब इन गोलियों को चूहे जैसे ही कहेंगे तो यह बोल चूहों की आहार नाल में फंस जाएंगे और इस तरह उनका भोजन लेना बंद हो जाएगा और वे मर जाएंगे।
इसके अलावा सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि चौहान का बिल आपके खेत में कहां है वहीं पर यह उपाय करना चाहिए ताकि चूहा इन गोलियों तक आसानी से पहुंच सके और इनको का सके जब इसमें हम गुड और घी मिला देते हैं तो चूहा इनकी सुगंध से आकर्षित हो जाते हैं और इनको खाकर मर जाते हैं।