REET 2025 EXAM TIME TABLE : रीट 2025 की परीक्षा तिथि और टाइम टेबल हुआ जारी, एडमिट कार्ड यहाँ से करे डाउनलोड

REET EXAM TIME TABLE 2025 रीट 2025 दोस्तों नमस्कार REET 2025 के अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी निकल कर सामने आई है . आपको बता दे कि रीट 2025 का टाइम टेबल विभाग ने जारी कर दिया है. रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की जायेगी.

इस बार REET परीक्षा के सेंटर निजी स्कूल और कॉलेज में भी दिए जायेंगे क्यूंकि REET परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण यह फैसला लिया गया है.

REET परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया जाना लगभग तय मन जा रहा है और इसके सेंटर निजी संस्थानों में भी दिए जाने की पूरी सम्भावना है.

इतने परीक्षार्थी होंगे इस बार शामिल

दोस्तों इस बार REET परीक्षा में 14 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने की सम्भावना है और इसी बात को मध्येनजर रखते हुए इसके सेण्टर निजी संस्थानों में भी दिए जायेंगे क्यूंकि इतनी ज्यादा संख्या में सरकारी संसथान जिलो में मौजूद नहीं है ूिश कारण यह फैसला लीया गया है.

27 और 28 फरवरी को आयोजित होने वाली इस परीक्षा की साड़ी डिटेल्स राज्य सरकार ने नोडल एजेंच्सी को भेज दी गयी है.

यहाँ होंगे परीक्षा केंद्र

सरकारी संस्थानों की पर्याप्त संख्या न होने के कारन रीत के परीक्षा सेंटर प्राइवेट स्कूल में भी दिए गए है. इस कार्य को पूरण करने के लिए सभी 41 जिलो के कलेक्टरों को पात्र भेज दिया गया है . आपकी जानकारि के लिए बता दे की इससे पहले सरकार का निजी संस्थानों में एग्जाम सेंटर देने का निर्णय नहीं था लेकिन अब सरकार ने यह फैसला लिया है.

सरकार इस बार सख्त

इस REET परीक्षा को लेकर सर्कार बहुत सख्त नजर आ रही है. क्यूंकि पीछे के इतिहास को देखा जाये तो कहीं पर पेपर लीक तो कहीं पर नक़ल के मामले बहुत आये थे इसलिए सरकार इस बार REET 2025 कोई लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. इस बार सरकार इतनी सख्त है कि हर परीक्षा केन्म्द्र पर CCTV कैमरे लगाने के साथ ही अभ्यर्थियो की बायोमेट्रिक हाजरी लगवाई जाएगी . इस बार परीक्षा में नक़ल और फर्जी मामलो को रोकने के लिए फेस वेरिफिकेशन कराने का निर्णय बबी सरकार के द्वारा लिए गया है.

इस बार कोई गड़बड़ ना हो

दोस्तों आपको बता दे कि अभी हाल ही में हुई शिक्षा सचिव की बैठक में यह निर्णय किया गया है प्रश्न बोक्स का साथ प्रश्न पुस्तिकाए और ओएमआर शीत का कलर भी अलग अलग होगा ताकि वितरण के समय कोई गलती ना हो सके.

जिला कोषालयो से केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों के पहुँचने की विडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी, हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जिनमे से 2 महिला पुलिस कर्मी भी शामिल होने के आदेश है.