दोस्तों आजकल रील्स का जमाना है और इसी रील को बनाने की होड़ में आजकल के युवा दिशा भटक रहे है. ऐसी ही एक घटना के बारे में आज आपको रूबरू करवाएंगे. मामला राजस्थान के बीकानेर जिले का है यहाँ बीकानेर की रहने वाली एक लड़की जिसका इन्स्ताग्राम अकाउंट पर लाखो की संख्या में फोल्लोवेर्स है , लड़की ने अभी हाल ही में एक ऐसी विडियो अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमे वह अफीम खाती हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़े:
- WhatsApp Trick: WhatsApp पर अब जरुरी चैट नहीं होगी मिस, बस एप्प पर करे ये बटन क्लिक
- प्रेमानंद जी महाराज ने बताये सुबह जल्दी उठकर करे ये काम, इन शक्तियों की होगी प्राप्ति और जीवन बनेगा खुशहाल
लड़की ने जैसे ही यह विडियो अपने अकाउंट पर शेयर की वैसे ही यह विडियो वायरल हो गयी और यह विडियो बीकानेर प्रशाशन तक पहुँच गयी. लड़की को सीसी विडियो बनाना इतना भरी पद गया की यह विडियो देखते है बीकानेर की एसपी ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जल्द कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए.
क्या है मामला
दोस्तों बीकानेर की एक लड्की जो की सोशल मीडिया पर अपनी विडियो शेयर करती है उसने हाल ही में एक ऐसि विडियो अपने क्कौन्त पर शेयर कर दी की यह सब करना उसे भरी पड़ गया. इस विडियो में तीन लडकिय दिखाई दे रही है जिसमे उनकी उम्र लगभग 21 और 18 साल बताई जा रही और तीसरी लड़की उनकी रिश्तेदार बताई जा रही है. जो की नाबालिग है. इस विडियो में ये लडकिय अफीम खाती हुई नजर आ रही है इस विडियो पर बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने हाथोहाथ संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए.